सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा का प्रतिनिधि मंडल मिला सांसद से
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया के ह्रदय स्थल मंगलवारा बाज़ार के सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण हेतु जिला उपाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि गोपाल दास दुदानी, जिला मंत्री पुरषोत्तम रघुवंशी के मार्गदर्शन में भाजपा नगराध्यक्ष बलराम ठाकुर ने होशंगाबाद- नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह से उनके निवास पर मुलाकात कर निवेदन किया जिसे सांसद ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही कार्य करवाने के आवश्यक निर्देश दिए ओर इंजीनियर से फोन के द्वारा बात की ओर जल्द ही कार्य करने की बात कही ।
इस अवसर पर भाजपा नेता बाबू छीपा, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रूप सिंह वर्मा, भाजपा नेता राजेन्द्र उपाध्याय, युवा नेता अतुल अग्रवाल, संतोष मेहरा, हरलाल सराठे उपस्थित रहे ।