स्टेशन रोड थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह को धर दबोचा
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया ।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक राहुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व ग्राम तरोंनकला में ट्राली चोरी होने की वारदात की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी उक्त शिकायत पर संज्ञान लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक निकिता विल्सन द्वारा जिला पुलिस अधिकारियों को सूचित कर मामले की तफ्तीश हेतु विशेष टीम का गठन कर उक्त संबंध में जानकारी एकत्रित की गई जिसमें चोरी गई ट्राली बाड़ी थाना के ग्राम गेहलपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा बेचने की बात सामने आई तुरंत टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी गई जिसमें चोरी गई ट्राली को बरामद किया गया साथ ही जिस ट्रैक्टर से ट्राली को खींचकर गाड़ी ले गए थे उस ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है घटना कारित करने वाले आरोपी रूद्र प्रताप राणा उर्फ बलवंत पिता शंकर प्रताप सिंह राजपूत निवासी रामगंज सोहागपुर, विक्रम पिता सूरज सिंह कतिया निवासी इंदिरा वार्ड सोहागपुर व एक नाबालिग अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक अन्य फरार बताया गया है जिसमे ओर भी आरोपी शामिल है इन लोगों ने मिलकर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अतिरिक्त थाना बाड़ी, थाना बरेली, थाना बाबई, थाना सोहागपुर और थाना पिपरिया से भी ट्रालिया पानी के टैंकर कल्टीबेटर जैसी चीजें को चोरी करने जैसी वारदात को अंजाम दिया है उक्त ट्रैक्टर ट्राली कल्टीवेटर आदि संपत्ति को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है साथ ही संबंधित थानों को भी सूचना दे दी गई है जिसकी कार्यवाही की जा रही है ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक राहुल पटेल, सुरेश चौहान, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, कृष्ण कुमार ठाकुर, साजिद अली, आरक्षक प्रदीप यादव, राधेश्याम, संजय शेरके, दिनेश व मनोज की विशेष भूमिका रही ।