मृतिका बहिन के भाई ने ससुराल पक्ष पर जहर पिलाकर षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने का आरोप लगाया। 4 वर्ष पुर्व बैतूल हुआ बैतूल निवासी युवक से विवाह । मृतिका आठनेर ब्लाक धनोरा निवासी।
आठनेर – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा निवासी धर्मराज धोटे द्वारा मृतक बहन को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने षड्यंत्रपूर्वक जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदक धर्मराज धोटे ने बैतूल कोतवाली में शिकायत पत्र देकर ससुराल पक्ष वालों पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार बैतूल के मोती वार्ड निवासी भूपेंद्र धोटे के साथ 4 वर्ष पुर्व विवाह हुआ था शादी के बाद से लगातार बहन को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करते रहा । 12 मार्च को बहन को षड्यंत्रपूर्वक जहर पिला कर मारने का प्रयास किया गया उपचार के लिए नागपूर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बहन की मृत्यु हो गई । मृतिका का भाई धर्मराज धोटे द्वारा पुरे मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही को लेकर बैतूल कोतवाली पुलिस में शिकायत की है।