पुलिस एवं रेल्वे सुरक्षा विशेष बल ने पिपरिया विधानसभा के संवेदन एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ आगामी विधानसभा चुनावों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न किए जाने हेतु निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ ही इन चुनावों में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए आपराधिक गतिविधियों पर भी कार्रवाई जारी है ।
इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा विशेष बल पिपरिया पहुंचा और मंगलवारा थाना क्षेत्र एवं स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंच फ्लैग मार्च निकाल शक्ति प्रदर्शन किया गया ।
इस फ्लैग मार्च में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कल्याणी बड़कड़े, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी रमजू उइके, उपनिरीक्षक नीरज पाल, एम. एस. ठाकुर के साथ पुलिस स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान मौजूद रहें ।