पचमढ़ी रोड पर खुली 9 दिन पूर्व कपड़ो की दुकान पर 1 लाख 35 हजार नगद ले उड़े चोर
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पचमढ़ी रोड स्तिथ कपड़ो की दुकान शुभम कलेक्शन से अज्ञात चोर एक लाख पेतीस हजार रुपए के साथ कुछ कपड़ो पर हाथ साफ कर चंपत हो गए जिसकी शिकायत दुकान संचालक सौरभ अग्रवाल ने स्टेशन रोड थाना पुलिस में दर्ज कराई है ।
शिकायत में बताया गया है कि यह पचमढ़ी रोड सिंधी कॉलोनी के सामने अपनी निजी दुकान शुभम कलेक्शन नाम से दुकान संचालक है दुकान 26/6/2023 को शुभारंभ की गई थी कल रात्रि करीबन 9:30 बजे यह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए दुकान में ताला अच्छी तरीके से डाला गया था सुबह जब दुकान खुली तो दुकान में रखे नगद 1,35000 रुपए गायब मिले, अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के टावर से प्रवेश किया गया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल डाबर के अनुसार घटना के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत मिली है मामले की विवेचना शुरू कर दी है आसपास के सीसीटीवी फुटेज ओं की जांच की जा रही है मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी ।