पिपरिया उपजेल में विश्व योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश व प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम सतीश चंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में विश्व योग दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा सिविल न्यायालय पिपरिया व उपजेल पिपरिया में योग शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त योग शिविर में सर्वप्रथम देवीसिंह चौधरी योगगुरू द्वारा योग के लाभ से सभी उपस्थित बंदियों को परिचित कराया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर निरोगी एवं मन प्रसन्न रहता है जिससे कि मनुष्य के दिन की शुरूआत सकारात्मक रूप से होती है और मनुष्य बुरे विचारों से बचता है, योग करने से मन को शांति प्राप्त होती है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए। तत्पश्चात योगगुरू द्वारा विभिन्न योगासन कराये एवं इनके लाभ बतायें ।
योग शिविर में उपस्थित एम.एल. राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा बंदियों को बताया गया कि यदि बंदी प्रतिदिन योग करेंगे तो वह स्वास्थ्य रहेंगे और उनकी रोक प्रतिरोधक क्षमता बढेगी एवं वह बीमारियों से बचेंगें, योग करने से मन बुद्धि एवं विचार अच्छे कामों में लगता हैं एवं स्वस्थ रहता है, इसलिए जीवन में योग को अपनायें एवं रोगों को दूर भगायें ।
राठौर ने बताया गया कि जो भी बंदी अपने प्रकरण में स्वयं के व्यय पर अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकता है तो कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा अपने प्रकरण में निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है ।
कार्यक्रम में मनीष कुमार पाटीदार प्रथम जिला न्यायाधीश पिपरिया, देव कुमार पाठक न्यायिक मजिस्टेट प्रथम पिपरिया, सुनील चौधरी अपर लोक अभियोजक पिपरिया, मनीष पवार उपजेल अधीक्षक पिपरिया, के.के. शर्मा, दिनेश मौर्य अधिवक्ता एवं अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित रहें ।