जिले का पहला मामला चोर सोना चोरी कर लेता था गोल्ड लोन पुलिस ने धर दबोचा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक अनोखे मामले में बड़ा खुलासा किया गया है ।
थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के अनुसार बताया गया कि चोरी के मामले में जिले में प्रथम कार्यवाही की गई है उक्त मामले में आरोपी चोरी करके गोल्ड लोन लिया करता था पुलिस ने गोल्ड (सोने के आभूषण) बरामद कर कार्रवाई की है ।
आपको बता दे की पूर्व में थाना पिपरिया के अपराध क्रमांक 447/21 धारा 457 380, 382 आईपीसी में आरोपी गुंदराज पारधी जो हथवास इंदिरा कॉलोनी स्थित विशाल सिंह पुरबिया के यहां चोरी के प्रकरण में आरोपी था पूछताछ में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड सोहागपुर में चोरी का सोना उस पर लोन ले लिया था अपराध विवेचना में आरोपी के द्वारा स्वीकार किया गया उसके द्वारा सोहागपुर मणपुरम फाइनेंस लिमिटेड में चोरी करके सोना रख दिया है उस पर लोन ले लिया था विवेचना दौरान मणपुरम फाइनेंस लिमिटेड सोहागपुर के ब्रांच हेड राहुल यादव से लगभग डेढ़ तोला सोने के आभूषण कीमती 100000 रुपए के जप्त किए गए हैं चोरी की विवेचना जारी है l
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उमेश तिवारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा की जा रही है ।