हाईकोर्ट के आदेश का हो रहा उल्लंघन सीलिंग वाली जमीन पर खुलेआम किया जा रहा है निर्माण

करोड़ों रुपए की सरकारी जगह भू माफियाओं के कब्जे में

विशेष संवाददाता दीपेश पटेल 

पिपरिया से सटे ग्राम हतवास स्थितं सीलिंग वाली जमीन पर नव निर्माण किया जा रहा है जबकि इस जगह को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचारधीन है सिलिग बाली जगह पर पहले से कई निर्माण किये जा चुके है जिन्हें कुछ साल पहले पिपरिया एसडीएम द्वारा खाली करने के नोटिस दिए गए थे इस नोटिस के बाद सभी कब्जा धारी लोगो द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगा दी गई, जिस पर मामला विचारधींन है ,हाई कोर्ट में मामला विचारधीन होने के चलते इस जगह पर यथा स्थिति रखने के आदेश दिए गए है पर वर्तमान समय मे यथास्थिति नही रह पा रही है

सीलिग बाली जगह पर मुख्य सड़क पालीवाल भवन से कुछ दूरी पर हरि नेट लगा कर बंटी साहू ओर इनके भइयों के द्वारा नवनिर्माण कार्य किये जा रहे है सीलिग बाली जगह पर निर्माण कार्य हो रहे है इन सब पर स्थानीय प्रशासन मोन है

गौरतलब है हथवास तिराहा स्थित मुख्य सड़क के पास पालीवाल भवन के आसपास पालीवाल परिवार की जगह है जो पूर्व वर्षो में सीलिंग योजना के अंतर्गत शासन को दे दी गई थी , यह जगह शासन के अधीन हो गई थी, पर शासन को जमीन देने बाले पालीवाल परिवार ओर शासन प्रशासन के साथ स्थानीय नेताओं की बड़ी मिलीभगत से जमीन की बिक्री कर दी गई जिस पर कई रहवासी ओर व्यबसायिक प्रतिष्ठान बन चुके है, इन सब कब्जो को लेकर मामला न्यायलय में बिचारधीन है।

 

इनका कहना है

हतवास स्थित सीलिग बाली जगह का मामला कोर्ट मे विचारधीन है यहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नही किया जा सकता, इस जगह पर निर्माण कार्य करने बालो पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

राजेश बोरासी
तहसीलदार पिपरिया

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129