अब्दुल्ला मार्केट स्तिथ कांग्रेस नेता की दुकान में शातिर का अनूठा करिश्मा बिना ताला तोड़े उड़ाए 90 हजार
पिपरिया में कांग्रेस नेता फहीम अब्दुल्ला की दुकान में रात को अज्ञात चोर ने ₹90000 की चोरी कर ली। दुकान के सामान की बिक्री के पैसे ड्राज में रखे थे। जिसे तोड़कर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। लेकिन चोर ने मुंह में कपड़े का मास्क बंधा हुआ था। जिससे उसकी पहचान में मुश्किलें आ रही है। हालांकि पुलिस ने जल्द से जल्द चोर पकड़ने की बात कही है। कांग्रेस नेता ने बुधवार को मंगलवारा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवारा पुलिस ने बताया कि फरियादी फहीम अब्दुल्ला निवासी नेहरू वार्ड अब्दुल्ला मार्केट द्वारा इस आशय की प्राथमिकी अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कराई की दिनांक 9 एवं 10 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने दुकान का ड्राज तोड़कर लगभग 80, 90 हजार की चोरी की है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट पर धारा 457,380 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।