दो नबालिको द्वारा फांसी लगाने की घटना का हुआ खुलासा, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा

( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )

 

 

पिपरिया _ एक माह पूर्व आनंद बाग में एक नाबालिक द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई थी इसके ठीक एक माह बाद इसकी चचेरी बहन ने भी मौत को गले लगा अपना जीवन त्याग दिया, उक्त दोनों मामले में पिपरिया पुलिस लगातार जांच करती रही पहले परिजनों ने मामले में मौत का कारण परीक्षा में फेल होना बताया गया था मगर उसी परिवार में दूसरी मौत होना संदेहप्रद पाया गया ।

 

नर्मदापुरम पुलिस महानिरीक्षक इरशाद बली पुलिस अधिक्षक गुरुकरण सिंह द्वारा इन घटनाओं के संबंध में गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय बाघमारे के आदेश पर थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी की विशेष टीम उक्त मामले में गंभीरता से जुट गई साइबर सेल की मदद से दोनो नाबालिक लड़की के मोबाइल डिटेल से बड़ा खुलासा सामने आया है, जिसमे आनंद बाग की नाबालिक को नेहरू वार्ड निवासी कृष्णा साहू आपत्तिजनक मैसेज भेज परेशान करना पाया गया जिससे परेशान होकर नाबालिक को यह कदम उठाना पड़ा, वही दूसरे मामले में भी अलका होटल के पीछे नाबालिक लड़की द्वारा आत्महत्या का खुलासा करते हुए बताया गया है की इसका प्रेमी ललित मिर्धा ग्राम पचुआ निवासी भी इसे सोसल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा था, उक्त जांच के दौरान दोनों को अपराधी मानते हुए धारा 305, 354 घ के तहत कार्रवाई की जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जिन्हें न्यायालय ने न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया है ।

 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक रामचंद्र खातरकर, सहायक उपनिरीक्षक रामलाल वर्मा, गणेश राय, प्रधान आरक्षक शिवशंकर पटेल, आरक्षक राममोहन रजक, रामेश्वर, संदीप चौधरी, चंद्र प्रकाश साहू की अहम भूमिका रही है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129