स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान एवं माल्यार्पण के साथ चलाया स्वच्छता जन जागरूकता अभियान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, सीएमओ आर.पी नायक, उपाध्यक्ष संतोष परते, नोडल अधिकारी रूपेश मौर्य के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान अंतर्गत के आज नगर पालिका पिपरिया में सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर स्वतंत्रता के सेनानी का माल्यार्पण एवं सम्मान किया गया जिसमें सभापति श्रीमति रत्ना गुलाब केवट, अपील समिति सदस्य राजा सोनी द्वारा माल्यार्पण किया गया ।
इस मौके पर यासीन खान, राजीव करोसिया, श्रीमती मालती ब्रह्मवंशी, श्रीमती श्यामलता मेहरा, श्रीमती सरोज सिंगारे, श्रीमती सविता नायक, पूर्णिमा सिंगारे और सहयोगी संस्था सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट टीम उपस्थित रही ।