हजारों श्रद्धालुओं ने किए मां नर्मदा के दर्शन विधायक ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ विधानसभा क्षेत्र के जन प्रिय नेता विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा रविवार को मां नर्मदा के पावन तट सीताराम घाट पर विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसादी ग्रहण की ।
आपको बता दे की विधायक द्वारा प्रतिवर्ष इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है मगर कोरोना महामारी के दौरान विगत तीन वर्षो से यह कार्यक्रम नही हो पाया था माता रानी से सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए पुनः यह आयोजन सहपत्नी पुत्र पुत्री दामाद परिजन एवं शहर के सभी समाजसेवी संगठन ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया, दो दिन पूर्व से ही घाट की सफाई ओर व्यवस्था में कार्यकर्ता जुटे रहे ।
इस विशाल आयोजन में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह सहित भाजपा व अन्य पार्टियों के बड़े नेता भी पहुंचे जिला कलेक्टर नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक सहित शासकीय प्रशासकीय अमले ने पहुंच माता का आशीर्वाद ग्रहण कर प्रसादी का लाभ लिया ।
श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी ने बताया मां नर्मदा का आशीर्वाद सदा हम सभी नगरवासियों पर बना रहे इसी उम्मीद के साथ इस आयोजन की नीव रखी गई आगामी समय में मां नर्मदा के तट निर्माण को लेकर भी विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा हाई कमान को प्रस्ताव भेजा गया है ।