दो वर्ष पूर्व ग्राम हथवांस में हुए शैलेंद्र कुशवाह हत्या कांड के आरोपियों को आजीवन कारावास
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। जनवरी 2021 में हथवांस सीताराम मंदिर के पास एक युवक की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गई थी जिसे संज्ञान में लेकर मंगरवारा थाना पुलिस ने तुरंत दो आरोपी शिवम एवं अजय को आरोपी बनाया था लगातार दो वर्षो तक पिपरिया न्यायालय में इस केस की पैरवी चलती रही बुधवार को पिपरिया न्यायालय प्रथम अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार पाटीदार ने दोनो आरोपियों को हत्या कारित करने का दोषी पाया ओर आजीवन कारावास की सजा सुनाई मामले की पैरवी अभियोजन सुधीर कुमार चौधरी एडीओपी ने की उन्होंने बताया की शैलेंद्र कुशवाहा की धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे
मंगलवारा पुलिस ने दोनो आरोपियों पर केस दर्ज कर बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था लिया है दोनों आरोपी ने शैलेंद्र कुशवाहा पिता तुलसीराम कुशवाहा 22 वर्ष की हत्या सीने में चाकू खोपकर कर दी गई थी
मामला पिपरिया से सटे ग्राम हाथवास का है जहां सीता राम मंदिर के पीछे रात्रि के समय आरोपी शुभम पुर्विया एवं अजय उर्फ अज्जू पूर्विया ने मारपीट के बाद युवक को चाकू से मौत के घाट उतार दिया था
मंगलवारा थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंची और युवक को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 302 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर किया था दोनो आरोपियों को सजा के साथ अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।