विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली पचमढ़ी रोड फॉरेस्ट नाका से शुरू होकर समापन मंगलवारा चौक पर हुआ ।
रैली को वन विभाग के एसडीओ एवं भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखमन प्रसाद साहू के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया, इस रैली में पिपरिया भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन, वन विभाग स्टाफ, युवाओं का समाजसेवी संगठन ए जे स्टार, पासा के हरीश गोस्वामी तथा अन्य सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए ।
रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देना था, मंगलवारा चौक पर रैली के समापन पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं लोगों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ली गई तत्पश्चात वन विभाग के राजेश पटेल के द्वारा पर्यावरण एवं भारत सरकार के मिशन लाइफ से संबंधित जागरूकता हेतु जानकारी दी गई ।