पिपरिया में हुआ कोरोना विस्फोट एक साथ निकले 10 मरीज _ सरकारी महकमे में मचा हड़कंप

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया _ प्रदेश से सीधे जिला और जिले के बाद सीधे पिपरिया विधानसभा में संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज की पिपरिया से लेकर पचमढ़ी तक अलग अलग स्थानों पर कोरोना ने अपने पैर पसारे 1 दिन में 10 मरीज निकलने से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट के मुताबिक पिपरिया शहर के सहित आसपास के क्षेत्रों में 10 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसमें 1 डापका, 1 मटकुली, 1 विनोबा वार्ड महिला, 1 शास्त्री वार्ड, 2 वीवी गिरी वार्ड, 1 इतवारा बाजार, 1 पचमढ़ी ट्रेनिंग सेंटर, 1 अलीवाड़ा व 1 बनवारी में मरीज की पुष्टि की हुई है, सभी संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ बताए गए हैं जो कि अपने अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन है जानकारी लगते ही मरीजों के परिजनों के सैंपल लिए गए हैं साथ ही आसपास के लोगों को जानकारी देकर सुरक्षा बनाए रखने अपील की गई है, फिलहाल ओमीक्रोन को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129