कलेक्टर की हठधर्मिता के खिलाफ लामबंद हुए पंचायत प्रतिनिधि, कलेक्ट्रेट में कलेक्टर की मौजूदगी में लगाए गए हाय हाय के नारे
( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )
नरसिंहपुर– कलेक्ट्रेट में आज उस समय में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला सरपंच संघ के बैनर तले कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर हाय हाय के नारे लगाए और ज्ञापन की प्रति जलाते हुए आज से तालाबंदी का ऐलान कर दिया ।
दरसल ग्राम पंचायत के विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज जिले भर के पंचायत प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और कलेक्टर से मिलकर अपनी व्यथा सुनाना चाहते थे लेकिन कलेक्टर ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया और उन पर राजनीति करने का आरोप तक लगा दिया जिससे जिले भर से आए सरपंच आक्रोशित हो उठे और उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहले तो जमकर प्रदर्शन किया और फिर उसके बाद भी जब कलेक्टर ने मिलने से इनकार कर दिया तो उन्होंने अपने साथ लाए ज्ञापन की प्रतियां जलाकर कलेक्टर की तानाशाही रवैए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तालाबंदी की घोषणा कर दी ।
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि हम व्यक्तिगत समस्या लेकर नहीं बल्कि ग्राम की समस्याओं को अवगत कराने के लिए कलेक्टर से मिलने आए थे लेकिन उन्होंने हमारी बात सुनने से भी इंकार कर दिया इसका सीधा संदेश है कि वह सरकार की मंशा के विपरीत अपना ही एजेंडा चला रहे हैं और इसी बात को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी का ऐलान किया है ।