
24 घंटों में थाना त्योंदा पुलिस ने सुलझाई अंधे हत्याकांड की गुत्थी, चना की फसल चोरी के विवाद में की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
विदिशा – दिनांक 13.03.2025 को थाना त्योंदा क्षेत्र के ग्राम पिपराहा में चैन सिंह लोधी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया जिसमें फरियादी साहब सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पिता चैन सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष चना की फसल चोरी के कारण नाराज होकर रात में खेत पर निगरानी करने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे खोजबीन करने पर उनका शव गांव के एक खेत में मिला ।
प्रारंभिक जांच में मृतक की हत्या वजनदार वस्तु से प्रहार कर की जाना पाया गया इस पर थाना त्योंदा में अपराध क्रमांक 48/25, धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई ।
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन एवं विशेष टीम का गठन जिसमे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी गंजबासौदा मनोज मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी त्योंदा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई ।
तकनीकी साक्ष्य एवं आरोपी का कबूलनामा
गहन जांच एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही गोलू अहिरवार और दिनेश उर्फ दिन्ना अहिरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व की रंजिश और फसल चोरी के विवाद के कारण उन्होंने चैन सिंह लोधी की हत्या की, पुलिस द्वारा एकत्र साक्ष्य एवं कार्रवाई आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, खून से सने कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए गए तत्पश्चात थाना त्योंदा पुलिस ने अपराध क्रमांक 48/2025 के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में निरीक्षक बलबीर सिंह गौर, उपनिरीक्षक जे.पी. मालवीय, रघुपति सिंह यादव, प्रधान आरक्षक उदय जकाते, आरक्षक रविंद्र सिंह तोमर, अखिलेश शुक्ला, सतेन्द्र दांगी, सुभाष चंद्र, राहुल भास्करे, प्रवेश, छविराम त्यागी एवं हरिकेष की सराहनीय भूमिका रही ।