इतवारा बाजार स्तिथ गांधी शाला में आयोजित हुआ आयुष शिविर का आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ जिला आयुष विभाग द्वारा रामचंद्र मिशन के सहयोग से एकात्म अभियान एवं लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट अंतर्गत निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर द्वारा शुभारंभ किया गया ।
डॉक्टर विजय उइके ने बताया कि शिविर में जिले के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष पद्धति से उपचार किया गया एवं निवारण हेतु निशुल्क ओषधि का भी वितरण किया गया ।
सर्वप्रथम शिविर में योग प्रशिक्षक अरविंद पटेल ने योग का महत्व बताकर योगाभ्यास कराया गया जिसके बाद पोषण चर्चा में पोषण आहार का प्रदर्शन कर लोगों को पोषण से संबंधित समझाएं देकर औषधीय पौधो का वितरण किया गया ।
डॉ. विजय उइके (नोडल अधिकारी) डॉ. मोहन मालवीय, डॉ. प्रीति गौड़, डॉ. भावना साहू, डॉ. प्रियंका मेहरा, सविता ठाकुर, भीकम सिंह, अनिल मांडवी, तिलकचंद सोनवाने, चमनप्रकाश नाग, शशि मालवीय, सुप्रभा राजपूत, खुशालगिरी गोस्वामी, कमलेश कहार, कल्पना नागवंशी, अनामिका खरे, अरविन्द सिंह ठाकुर, जोगेन्द्र पटेल, डालचंद, बालाराम कतिया कविता वंशकार ने अपना विशेष सहयोग दिया ।