पेड़ लगाने से यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है,पेड़ अवश्य लगाएं! – आचार्य प्रदीप कृष्ण शास्त्री
पिपरिया।पेड़ लगाने से एक यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है।इसलिए हमें जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।यह उदगार आचार्य पंडित प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने इंदिरा गांधी वार्ड,बैनर्जी कालोनी में नर्मदा पुराण कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को कथावाचन में व्यक्त किए।
कथावाचक श्री शास्त्री ने लोगों को जीवन में पेड़ का महत्व बताया और कहा कि पेड़ हजारों लोगों को प्राणवायु देते हैं।आपके द्वारा पेड़ लगाए जाएंगे तो वो पेड़ बड़े होकर असंख्य लोगों को प्राणवायु देंगे,जीवन का आधार बनेंगे।नर्मदा परिक्रमा का महत्व बताकर कहा कि भगवान शिव ने जगत कल्याण के लिए नर्मदा की उत्पत्ति अमरकंटक से की है।सारे विश्व में एकमात्र नर्मदा जी हैं जिनकी परिक्रमा की जाती है,जो शिव भक्ति प्रदान करती हैं।
उन्होंने कहा कि स्कंद पुराण में 21 कल्याण की कथा है।नर्मदा के दोनों तटों को तीर्थ कह कर पूजा जाता है।कथा में महिलाएं मधुर भजनों में भक्ति भाव के साथ नाचती और झूमती नजर आईं।उन्होंने मां नर्मदा में स्नान करने से फल प्राप्ति की विधि श्रद्धालुओं को बताई।आज कथा में भगवान शंकर जी की दिव्य और भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गईं।