24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा _ नगदी सहित मोबाइल किए जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात के 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामलाल वर्मा के अनुसार ग्राम हथवांस निवासी सौरभ अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई थी की गत रात्रि इनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी एवं ओप्पो कंपनी का मोबाइल चोरी कर चंपत हो गए फरियादी की उक्त शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर थाना प्रभारी राजेंद्र कुशवाह द्वारा अधिकारियों के आदेश पर टीम का गठन कर अलग अलग स्थानों पर संदिग्ध से पूछताछ की गई ।
गस्त के दौरान तीन संदिद्ध धर्मेंद्र, छोटेवीर एवं हेमराज को रोककर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू एवं राड मिलने पर कढ़ाई से चोरी के विषय में जानकारी ली गई जिसमें तीनों ने मिलकर ग्राम हथवांस निवासी की दुकान से चोरी करना स्वीकार कर लिया पकड़े गए तीनों आरोपियों से चोरी किया गया मोबाइल एवं नगदी 1500 जब्त कर लिए गए है ।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र कुशवाहा, सहायक, उपनिरीक्षक रामलाल वर्मा, गणेश राय, प्रधान आरक्षक शिवशंकर, प्रकाश खेमरिया, विजय लोधी, आरक्षक नीतेश दावंडे, रामेश्वर ठाकुर, अजमेर सिंह, संदीप चौधरी, महिला आरक्षक नंदनी का सराहनीय प्रयास रहा ।