पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र उइके ने साथियो के किया जनसंपर्क
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा/दमुआ _ पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र उइके ने अपने साथियों के साथ जनसंपर्क कर जुन्नारदेव विभानसभा क्षेत्र क्र.122 के ब्लाक तामिया के ग्राम झिरपा, साहवन, सावरपानी, बंधी, बमोरी, चावलपानी, चदौरी, बम्हनी, कपूरनाला, सीता डोंगरी एवं ब्लाक दमुआ के घटिया एवं झोतकला में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने व नारी सम्मान योजना, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ, 500 रु में गैस सिलेंडर एवं किसान कर्जा माफी आदि योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओ से जनसंपर्क कर संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई ।