
ग्राम उमरिया व रिछेड़ा के उपभोक्ताओं पर बसूली को लेकर बिजली कम्पनी की कार्यवाही तीन मोटरसाइकिल जप्त
पिपरिया। बिजली कंपनी ने बिजली बिल बकायादारो से बिजली बिल भुकतान वसूली हेतु कार्यवाही में तेजी ला दी है व बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है इसी तरम्यतय में ग्राम उमरिया के उपभोक्ता से बिजली बिल 87,918/- रुपये बकाया होने पर मोटर साईकिल जप्त व ग्राम उमरिया के ही उपभोक्ता 1,14,366/- बकाया होने से मोटर साईकिल व ग्राम रिछेड़ा के उपभोक्ता पर राशि 1,39,738/- होने पर मोटर साईकिल जप्त कर कुर्की की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही पूनम तुकराम कुमरे उपमहाप्रबंधक की उपस्तिथि में सुधीर पटेल सहायक प्रबंधक सुदामा पचौरी लाइनमैन रामगोपाल रघुवंशी लाइनमैन ने की उपमहाबन्धक पूनम तुमराम कुमरे ने बताया कि पिपरिया संभाग में बसूली अभियान लगातार जारी है बकाया दारो से अपील है कि अपनी बकाया राशि का भुकतान समय सीमा पर करें