
मामा के लकवा ग्रस्त लड़के की कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या आरोपी झल्लू को आजीवन कारावास
पिपरिया -थाने के सेमरी रनधीर गांव में 23.04.2015 की शाम 7.30 बजे आरोपी ने अपने मामा के लड़के गन्नू को को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया अभियोजन की और से श्री सुनील चौधरी ने बताया कि हत्या इस तरह हुई कि लोग समझे जंगली सुअर ने मारा हो उक्त घटना का न तो कोई प्रत्यक्ष दर्शी साक्षी था परंतु मौके पर निर्मित परिस्थिति से आरोपी को पिपरिया पुलिस द्वारा पूछताछ कर गिरफ्तार किया और विवेचना में उसे आरोपी बनाकर न्यायालय में पेश किया जहां विचारण उपरांत वैज्ञानिक परीक्षण रिपोर्ट और परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान आदेश कुमार जैन द्वारा आरोपी को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 3000 रुपया के दंड से दंडित किया है। अभियोजन की और से पैरवी श्री सुनील चौधरी अपर लोक अभियोजक ने की।