बनखेड़ी / पिपरिया स्वास्थ्य कर्मचारियो ने केक काट कर मनाया विश्व नर्सिंग दिवस
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया / बनखेड़ी _ मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को सीएससी बनखेड़ी / पिपरिया शासकीय अस्पताल में विश्व नर्सिंग दिवस केक काट कर मनाया गया ।
सर्व प्रथम सभी नर्से स्टाफ का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, तहसील अध्यक्ष अमन सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जिसके उपरांत नर्सिंग स्टाफ के बारे में विचार व्यक्त किए गए । कार्यक्रम में बीएमओ जेएस परिहार, डॉ रमाकांत, डॉ आकाश जैन, अवधेश सिंह एमटीएस, जितेन सरिया बीपीएम सहित मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की सचिव सुनीता सिंह तहसील अध्यक्ष अमन सिंह, स्टाफ उपस्थित मौजूद रहा ।
वही शासकीय अस्पताल पिपरिया में भी आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया सर्वप्रथम आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल जो ब्रिटेन की रहने वाली थी के जन्मदिन 12 मई के दिन मनाया जाता है, सर्वप्रथम फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत बीएमओ डॉक्टर रिचा कटक बार एवं अन्य डॉक्टर डॉ देवेंद्र ठाकुर, डॉ प्रखर डॉक्टर, श्रीमती विभा गोस्वामी, डॉक्टर नैंसी सिंह एवं सीनियर नर्सिंग ऑफीसर श्रीमती सईदा खान द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन के साथ किया गया पूजन के बाद केक काटा गया एवं सभी नर्सिंग ऑफिसर को गुलाब के फूल देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सिविल अस्पताल पिपरिया से पूरनलाल मैहर, बृजेश रघुवंशी, मदनलाल सराठे, योगेंद्र दुबे, नीलेश इब्ने एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र रोग एवं चिकित्सा सहायक श्याम सोडाणी द्वारा किया गया ।