
आमने सामने से टकराई बाइक, भाई बहन घायल
ब्रेकिंग
पिपरिया। रविवार देर शाम पचमढ़ी से मटकुली आ रहे हैं बाइक सवार को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही 108 ईएमटी श्याम करण बेस पायलट तीरथ राज के साथ घटनास्थल पहुंचे। पॉइलेट ने बताया पटवारी मटकुली आ रहे 20 वर्षीय रोहित पाल और उनकी बहन शालू पाल 22 साल पिता लक्ष्मी पाल निवासी मटकुली दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए।घायलों को पिपरिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। स्टाफ़ ne बताया यह हादसा मटकुली पचमढ़ी के बीच सिंगानामा के पास हुआ है। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार मौके पर नहीं मिला। जबकि दूसरी बाइक पर सवार भाई बहन बाइक टकराने से घायल हुए हैं।