फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण ले रहे खिलाडियों को सिखाई जा रही है खेल की बारीकियां
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शासकीय सीएम राइस आर एन ए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में खेल एवं युवा कल्याण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के आदेश अनुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 5 मई से 5 जून तक आयोजित किया जा रहा है !जिसमे फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण ले रहे खिलाडियों को नियमित खेल की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षक द्वारा जानकारी देकर खेल कौशल मे सुधार किया जा रहा है l
खेल प्रशिक्षण में मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सोनम साहू द्वारा खेल ग्राउंड में उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थी युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया खेल के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की, स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का जन्मदाता होता है प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को जानकारी प्रदान की ।
इस दौरान खेल संयोजक ज्ञानेंद्र हरदेनिया, विकास खंड खेल प्रभारी शिक्षा विभाग अरविंद शर्मा, शिक्षक राम सिंह किरार, युवा समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, कोच सचिन पुर्विया, सूरज राजपूत, शिवम पुर्विया, संस्कार राजपूत, रोहित शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, राजा नवीरा, शशि उईके, नरेंद्र मालवी सहित खिलाडी बालक बालिका शाला परिवार के सदस्य भी मैदान पर उपस्थित रहे ।