ग्राम झालोंन के शांतिवन की हालत बद से बदतर लगभग 10 वर्षों से परेशान ग्रामीण
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झालौन के शांतिवन की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है ग्रामीण क्षेत्र में अगर किसी के परिवार में कोई क्षति हो जाए तो उसके दाह संस्कार के लिए 3 से अधिक घंटे के लिए परेशान होना पड़ता है इसके बाद दाह संस्कार कार्य संपन्न होता है। आस पास इतनी गंदगी और कचरे का अंबार की ग्रामीणों को आने-जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है 10 साल से अधिक समय होने के बाबजूद भी अभी तक शमशान के लिए रोड नहीं बनी ना ही नल की व्यवस्था हुई किस प्रकार ग्रामवासी परेशान है ये न हो सरपंच को दिखा न ही सचिव को प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के सचिव एवं सरपंच द्वारा रोड के पैसे निकाल कर खा लिए गए हैं जानकारी में पता यह चला है कि पूर्व में भी पत्रकारों द्वारा खबर लगाने के बाद भी अभी तक शमशान की रोड नहीं बनी ऐसे सरपंच सचिवों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं होती क्या इनके ऊपर दबंग नेताओ का हाथ है ये सोचने की बात है मगर इतना कहा जा सकता है है अगर इस प्रकार ग्रामीणों के साथ छलावा होता रहा तो ग्रामीण उग्र होकर आंदोलन करने विवश होंगे और इसका सत्ता पर काबिज़ लोगो को क्षति नुकसान भुगतना पड़ सकता है।