दर्जनों वार्डवासी ने नगरपालिका में किया हंगामा पुलिया निर्माण को लेकर बढ़ा आक्रोश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवार को दर्जनों वार्डवासी अपनी समस्या को लेकर नगरपालिका परिषद पहुंचे नारेबाजी करते हुए ज्ञापन के माध्यम से अपनी सबसे बड़ी समस्या से अवगत कराया । ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ये सभी हस्ताक्षरकर्ता गाँधी वार्ड क्र.10 कीर मोहल्ला पिपरिया के स्थायी निवासी है सालो से अधूरे पड़े पासा नदी पुल के कारण गाँधी वार्ड कीर मोहल्ला के नागरिकों के आवागमन हेतु परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पासा नदी पर पुलिया तथा रोड निर्माण के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की समस्त नागरिकों की मांग है ।
बारिश के मौसम में नदी के गंदे पानी से निकल कर आना जाना पडता है जिससे परेशानी होती है रात्रि में जहरीलें सॉप इत्यादि के काटने से घटनाएं घटित होने की संभवना बनी रहती है तथा हमेशा डर बना रहता है, कारखानों का जहरीला गंदा पानी नदी में लम्बे समय से भरे होने कारण दुर्गन्ध आने लगी है जिससे निकलने वाले लोगों को कई प्रकार की बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है तथा बरसात के मौसम में बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते है जिससे उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है तथा उनका भविष्य खतरे में है ।
गाँधी वार्ड 10 कीर मोहल्ला के नागरिको की आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये यथा शीघ्र पुलिया तथा रोड निर्माण के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की ।