बिजली ट्रांसपोर्ट के उपकरण काटने पर विवाद पुलिस को लिखित शिकायत की
रिपोर्टर निखिल सोनी
बिजली ट्रांसपोर्ट के उपकरण काटने पर विवाद पुलिस को लिखित शिकायत की
आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम खापा के किसानों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर बताया है कि गांव के अनावेदक किसानों के खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को बन्द कराकर उनके उपकरण तोड़-फोड़ कर रहे हैं। आवेदक जयपाल नरवरे रामकिशोर खाकरे गुणवंत बर्डे मधु मगरदे संतोष खाकरे भीमराज नंदकुमार मोहनलाल रामदास भजन एवं अन्य किसानों ने अनावेदक व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में संबंधित बिजली विभाग अधिकारियों को इसकी सूचना दी है।