गौरव का गौरव पूर्ण रवैया एवं बालिका आत्मरक्षा निःशुल्क 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन मुख्य अतिथि रहे नरसिंहपुर थाना कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे

( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )

 

 

नरसिंहपुर _ फौजी वारियर्स टीम आमगांव बड़ा में  बालिकाओं को जूडो-कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसके तारतम्य मैं नरसिंहपुर कोतवाली थाना नगर निरीक्षक गौरव चाटे द्वारा भारत माता का पूजन अर्चन किया गया, रिटायर फौजी योगेश मेहरा द्वारा नगर निरीक्षक गौरव चाटे का  पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और ग्राम से सम्मिलित हुए सभी सम्मानीय जनों का भी रोरी तिलक फूल माला से स्वागत किया गया ।

 

फौजी वारियर्स टीम द्वारा 23 अप्रैल से 5 मई तक चलाने का मुख्य उद्देश्य रहा बालिका  बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा करने के प्रति भी जागरूक रहना होगा, जूडो-कराटे का प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा करने का सबसे अच्छा साधन है बेटियां समाज में निडर होकर आगे बढ़े ।

 

फौजी वारियर्स टीम मारुति नंदन स्कूल मैदान आमगांव बड़ा में जूडो-कराटे प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि रहे नगर निरीक्षक गौरव चाटे ने कहा कि आज के युग में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं हैं। उन्होंने बालिकाओं को शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सलाह दी ।

 

इस दौरान बालिकाओं को जूडो-कराटे का 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण मैं जिन बालिकाओं ने भाग लिया एवं उत्तम प्रदर्शन किया उनके लिए 23 प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि और सम्मानीय जनों द्वारा प्रदान किए गए, जुड़े कराटे का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक मास्टर अमर मेहरा को योगेश मेहरा फौजी सूरज लोधी के द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, रिटायर फौजी योगेश मेहरा और फौजी वारियर्स टीम ने नगर निरीक्षक गौरव चाटे को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

 

इसी क्रम में आमगांव बड़ा उप थाना एएसआई रामरतन सोनी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मंच संचालन करते हुए शिक्षक कमलेश शर्मा द्वारा बताया गया की बालिकाओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण  भी दिया गया बालिकाओं को जुड़े कराटे के साथ साथ तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया सेल्फ डिफेंस होने के लिए जूडो कराटे एक खाली हाथ के लिए बहुत बड़ा हथियार साबित होता है इसके साथ साथ प्रशिक्षण में बालिकाएं ने अभी तक जो अभ्यास किया था सभी के सामने जबरदस्त प्रदर्शन  किया ।

 

फौजी वारियर टीम द्वारा अनवरत 9 माह से निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अभी तक 6 बच्चों का भारतीय सेना BSF, CISF और SSC GD में चयन भी हो गया है । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक कोतवाली गौरव चाटे और मंचासीन रहे आर पी फौजदार रिटायर जिला सीएमएचओ, जनपद प्रतिनिधि सुरजीत सिसोदिया और सभी सम्मानित जनों का आभार प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129