
युवक ने लगाई फांसी हुई मौत पुलिस मौके पर मौजूद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सूचनाकर्ता अजय पिता गुड्डू केवट 22 वर्ष निवासी मंडीटोला हथवास के द्वारा इस आशय की सूचना दी गई की रविंद्र सिंह राजपूत की मोटरसाइकिल गैरेज की दुकान पर काम करता है दुकान की चाबी इसके ही पास रहती है सुबह दुकान खोलना है जो आज दिनांक 26.3.2024 को सुबह 10:00 बजे दुकान खोलने के लिए गया दुकान खोलकर इसने मलिक रविंद्र सिंह राजपूत को फोन लगाया उन्होंने फोन नहीं उठाया, रविंद्र के छोटे भाई सौरव राजपूत को फोन लगाया पूछा रविंद्र भैया कहां है फोन नहीं उठा रहे फिर यह दोनों दोपहर 12:30 बजे करीबन रविंद्र सिंह राजपूत के जो जितेंद्र दुबे के मकान में किराए से रेवा सिटी हथवास में रहता था गए सौरव के पास चाबी थी ताला खोल अंदर जाकर देखा तो कमरे में गले में टाबिल का फंदा बनाकर रविंद्र सिंह राजपूत उम्र 52 वर्ष ने फांसी लगा ली मृत्यु का कारण ज्ञात है रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।