
ट्रैक्टर ट्राली में मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, महिला की हुई दर्दनाक मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता ).
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि मृतिका नर्मदी बाई पति विष्णु प्रसाद मर्सकोले उम्र 45 साल निवासी ग्राम मरकाढाना थाना सोहागपुर से शादी का निमंत्रण देने हेतु ग्राम तड़ा फिर राईखेड़ी आई थी निमंत्रण देकर वापस मोटरसाइकिल से अपने पति के साथ सोहागपुर के लिए जा रही थी तभी राईखेड़ी रोड पर हनुमान मंदिर मडिया के सामने गेहूं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और नर्मदी बाई के सिर के ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली चढ़ गए जिससे मौके पर ही नर्मदी बाई की मृत्यु हो गई है, पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर मृतिका के शव को शासकीय अस्पताल में पहुंचा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले को जांच में लिया ।