
कई मामलों में वर्षों से फरार आरोपी नन्हें बनखेड़ी पुलिस की गिरफ्त मे
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – आदिवासियों से मारपीट, सांभर का शिकार, शासकीय जमीनों पर कब्जा, जानलेवा हमला जैसे कई गंभीर मामलों में वर्षो फरार आरोपी नन्हे पिता विजय किरार निवासी नयागांव को गुरुवार शाम बनखेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
गौरतलब है कि नन्हे किरार विगत कई वर्षों से फरार था जिनमे से 3 मामलो में विशेष न्यायालय नर्मदापुरम ने दो वर्ष पूर्व से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए थे, आरोपी को गिरफ्तार कर आज विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
नन्हे पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में सागौन के पेड़ काटने पर कुछ महीने पूर्व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27 तथा धारा 29 के अंतर्गत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने भी मामला पंजीबद्ध किया था जहां से आरोपी वन कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था ।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आरोपी नन्हे किरार पर बनखेड़ी सहित कई थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं ।