
13 वर्षीय नाबालिक ने लगाई फांसी, की अपनी जीवन लीला समाप्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर में दिल दहला देनी वाली घटना प्रकाश में आई है घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी के अनुसार आज सुबह सूचना मिली थी कि एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका ने अपने ही घर के एक कमरे में फांसी लगा ली है तुरंत मौका स्थल पहुंच मामले में पंचनामा तैयार किया जाकर शव को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है परिजनों के अनुसार बच्ची अलग कमरे में रात को सोने गई हुई थी सुबह देखा तो यह घटना सामने आई फिलहाल उक्त मामले में जांच शुरू कर दी है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी ।