केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के पुत्र का आकस्मिक निधन
राजकुमार दुबे नरसिंहपुर जिला ब्यूरो
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थानीय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के बेटे मणिनागेंद्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल का अचानक निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि 32 वर्षीय मोनू पटेल श्रीधाम स्थित अपने घर पर सो रहे थे जब देर तक नहीं उठे तो घरवालों को शक हुआ और वह किसी तरह दरवाजे खोल कर उनके कमरे में गए और उन्हें उठाने का प्रयास किया। किंतु मोनू के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें तुरंत गोटेगांव सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण हृदयाघात हो सकता है। इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक जालम सिंह गोटेगांव पहुंच चुके हैं। विधायक के घर पर समर्थकों और रिश्तेदारों का जमावड़ा है
युवा नेता मोनू पटेल का निधन
गोटेगांव सहित नरसिंहपुर जिले में शोक की लहर
जिसने भी सुना यकीन नही हुआ खबर की पुष्टि के लिए लोग देर रात यहां वहां फोन लगाते नजर ह्र्दयगति रुकने से हुआ निधन हो गया…
मणी नागेंद्र सिंह पटैल मोनू पटैल मप्र के पूर्व राज्यमंत्री नरसिंहपुर विधासनसभा से बीजेपी के विधायक जालम सिंह के बेटे और दमोह से बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटैल के भतीजे थे.. वैसे इन सबसे बढ़कर मोनू की अपनी एक खुद की पहचान थी.. महाकौशल क्षेत्र में मोनू तेज़ी से उभरते हुए भाजपा के एक युवा नेता के रूप में तो स्थापित हो ही रहे थे साथ ही साथ श्रीधाम और उसके आसपास पिछले कुछ दिनों से जरूरतमंदों की एक आवाज बनकर भी वे वहां नेतृत्व की खाली पड़ी जगह को सफलता पूर्वक भरने में बहुत हद तक सफल हो रहे थे….मोनू का व्यक्तिव आकर्षक था ।
मोनू धीरे धीरे नरसिंहपुर जिले की राजनीती में अपनी वजनदारी बढ़ा रहे थे और जैसे ही ये खबर आई की वे नही रहे..नरसिंहपुर जिला जैसे हिल गया चारों ओर शोक की लहर व्याप्त हो गई हर जगह बस एक ही चर्चा थी खासकर जिले के राजनैतिक क्षेत्र में जैसे कोई भूचाल आ गया हो सभी अपने अपने स्तर पर खबर कन्फर्म करने में लग गए