आर्मी से सेवानिवृत्त हुए राजा कुमार बेले का किया सम्मान
आमला _ दिनांक 30/04/2022 को राजा कुमार बेले सिकंदराबाद से आर्मी सेवानिवृत्त हुए वह से दिनांक 2/05/2022 को आमला आने के बाद एयर फोर्स गेट से रैली निकाल कर उनके निज निवास पर कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी एक्स आर्मी वाले व उनके साथी लोगो ने के साथ उनके परिवारजनों ने उनका सम्मान किया व रैली के बीच हसलपुर ग्रामवासियों ने भी जगह जगह पर पुष्प डालकर सम्मान किया वा हसलपुर पुलिस चौकी के पुलिस ने भी आकर आरती कर पुष्पमाला डालकर उनका सम्मान किया ।
राजा कुमार बेले को स्कूल से ही देश सेवा का जज़्बा था उन्होंने जम्मू कश्मीर में भी हुई लड़ाई में भी अपना जज्बा दिखाया और निरंतर आगे बढ़ते रहे ।
उनका सम्मान करने मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले, अशोक नागले, एबीवीपी विभाग छात्रा प्रमुख मुकता ढोलेकर, डॉक्टर धनीराम बामने, डॉक्टर गणेश नरवरे, मनोज देशमुख, जयकिशोर ढोलेकर, सतीश गोहे, राकेश बेले, दयाराम उपराले, दीपक साहू, भरत पवार, चेतन पवार, नरेंद्र इरवार व छोटे छोटे बच्चे हिमांशु बेले, हर्ष बामने, हार्दिक बेले सम्मान किया ।