गोटेगांव नगर आगमन पर तेलंगाना विधायक टी राजा ने कहा हमारा जन्म राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए हुआ है, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता _ युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह ( मोनू पटेल ) के नेतृत्व में हुआ स्वागत

( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )

 

 

गोटेगांव _ तेलंगाना के विधायक एवं हिंदू नेता टी राजा सिंह का अल्प प्रवास पर गोटेगांव नगर आगमन हुआ, इस अवसर पर युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल के नेतृत्व में युवाओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया ।

स्थानीय शारदा मंदिर प्रांगण गोटेगांव में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित राष्ट्रवादी नागरिकों को संबोधित करते हुए टी राजा सिंह ने कहा कि हमारा यह जन्म राष्ट्र एवं मानव सेवा के लिए हुआ है, हमारे जीवन का एक-एक क्षण देश, धर्म एवं समाज की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए, उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति सनातन परंपरा पर आधारित है इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि जब-जब असुरों का आतंक बढ़ा है, तब – तब कोई न कोई ईश्वरीय शक्ति ने अवतार लेकर आसुरी शक्तियों का अंत किया है ।

अपने स्वागत से अभिभूत तेलंगाना विधायक टी. राजा  ने कहा कि इस जिले की पावन माटी में उनके अभियान को जो प्रोत्साहन मिला है उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे ।

 

इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के उनकी अभियान का हम समर्थन करते हैं : जालम सिंह

 

नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया) ने टी राजा सिंह का शाब्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि श्रेष्ठतम कार्यों की अगुवाई कोई ना कोई करता ही है, इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के उनकी अभियान का हम समर्थन करते हैं, उनके आगमन पर मां शारदा मंदिर निर्माण समिति पुराना बस स्टैंड एवं जय हनुमान सेवा समिति पुराना बस स्टैंड के मुकेश चोकसे, जगदीश श्रीवास, अनिवेश साहू, पप्पू सेन, पंडित दशरथ दुबे, गुड्डा विलवार आदि के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सतीश अग्रवाल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन की कार्यवाही मुकेश चोकसे द्वारा की गई ।

 

टी राजा का विधायक निवास पर भी स्वागत सत्कार

 

नगर में स्वागत क्रम के उपरांत श्री टी. राजा सिंह अपने साथियों के साथ नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ( मुन्ना भैया ) के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने उनके पूज्य माता-पिता एवं बड़े भाई सरदार सिंह पटेल का आशीर्वाद प्राप्त किया । विधायक निवास पर टी राजा सिंह का स्वागत युवा समाजसेवी मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल एवं प्रबल सिंह पटेल द्वारा किया गया, इस अवसर पर परिजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे ।

 

स्वागत समारोह में हाकम सिंह चढ़ार ( पूर्व विधायक ) इंजी. देवदत्त पचौरी, जितेंद्र ठाकुर, सतीश पटेल, दीपक सोनी, जितेंद्र चौबे, सुशील नेमा, मुरारी सोनी, मनीष पाठक, धर्मेंद्र चौहान, जितेंद्र पुरोहित, मनीष जैन, राजा ठाकुर, बीडी सोनी, सुबोध जैन, महेंद्र नागेश, विमलेश सिंह राजपूत, राजेंद्र राय, राजू राजपूत, अज्जू सोनी, दुलीचंद विश्वकर्मा, श्रीमती वर्षा श्रीवास (पार्षद), श्रीमती संगीता अग्रवाल (पार्षद), घनश्याम विश्वकर्मा, बाली राय, अमित नामदेव, प्रकाश जैन, विष्णु सोनी, चंदू कहार, नारायण पटेल, छुट्टू सोनी, सूर्यांश साहू, शुभम सोनी, नीलेश सोनी, चिंटू महाराज, ध्रुव चौबे, अभिषेक नेमा, दिनेश राजपूत, रानू नेमा, राजीव नेमा, अमन सोनी, हर्षित श्रीवास, छोटू जैन, विजय पटेल, अरविंद त्रिपाठी, अनिरुद्ध दुबे सहित युवा टोली उपस्थित रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129