सांडिया रोड़ झील पिपरिया के पास हुई सड़क दुर्घटना का निरीक्षण करने पहुँचे एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – दो दिन पूर्व पिपरिया सांडिया मार्ग पर हुए भीषण हादसे की जांच हेतु हरदा के एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना की बारीकी के संबंध में निरीक्षण अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गये जिससे प्रकरण की विवेचना में आसानी हो सके ।
ज्ञातव्य हो कि दो दिन पूर्व झील पिपरिया ढावे के पास एक बुलट ट्राली से जा टकराई थी जिसमे तीन युवाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी ।