
पुराने विवाद को लेकर भैयाजी पटेल पर प्राण घातक हमला, जिला अस्पताल रिफर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के मंगलवारा थाना क्षेत्र पिपरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगौड़ी में गुरुवार रात अचानक दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया जिसमे भैयाजी पटेल पिता साहब सिंह पटेल के सर पर गहरी चोट आई है शासकीय अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टरी टीम ने जिला अस्पताल रिफर किया ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सिंगौड़ी में लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर तुरंत एक टीम को मौका स्थल पहुंचाया गया झगड़े में एक शख्स भैया जी पिता साहब सिंह पटेल उम्र 42 वर्ष घायल बताए गए है जिन्हें प्राथमिक उपचार दिला कर जिला अस्पताल रिफर कराया गया है, फरियादी के अनुसार पुराने विवाद को लेकर टीकाराम, राजेश, रामहजूर, आकाश, नारायण, आशीष ने फरियादी के साथ मारपीट की है सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी गाली गलौच सहित अन्य बीएनएस धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया गया है आरोपियों की तलाश जारी है ।