25 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन दुर्घटना में मौत
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। जीआरपी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 25 साल है रंग हुआ ऊंचाई 5 फिट 5 इंच बताई गई है जोकि नीले रंग कि चेक शर्ट पहने हुआ है ट्रेन नंबर 82356 सुविधा एक्सप्रेस डाउन पिपरिया इटारसी के बीच झूला पुल के पास टकरा जाने से मौत हो गई चौकी प्रभारी आर एम झारिया ने बताया कि युवक के संबंध में जानकारी ली जा रही है फिलहाल शव को शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचा दिया गया मामले में मर्ग कायम कर 174 की कायमी कर ली गई है साथ ही अपील की गई है कि इस अज्ञात व्यक्ति के संबंध में अगर कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत जीआरपी पिपरिया को सूचना दें
मोबाइल नंबर 9479994199