पिपरिया पंचायत के सचिव पर लापरवाही के आरोप 6 माह से बंद पड़ी नल जल योजना
रिपोर्टर कमलेश कावड़कर विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही
भैंसदेही ग्राम पंचायत पिपरिया के सचिव पर ग्रामीणों ने लापरवाही के आरोप लगाये है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव पंचायत के कार्यो पर ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी महेश कुमार बमनहा एवं जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर सचिव को हटाने की मांग की है। ग्रामीण प्रमोद धोटे, उमराव बेलपत्रे, दीनू सोनारे, जगन कड़वे ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपरिया के सचिव संजय धोटे द्वारा शासन की योजनाओ का संचालन ठीक से नही किया जा रहा है। ग्राम में नलजल योजना करीब 6 माह से बंद है। ग्रामवासियो को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सचिव को कोई भी समस्या बताई जाती है तो टालामटोली करते है। फोन लगाने पर फोन नहीं उठाते। ग्राम पंचायत भी नही आते है। समग्र आईडी में संशोधन एवं राशन कार्ड से संबंधित अन्य कार्यो के लिए ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। दस्तावेजों में संशोधन नहीं होने के कारण ग्रामवासियो को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से सचिव को पंचायत से हटाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।