तामिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता _ भारी मात्रा में पकड़ाई शराब
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा/तामिया _ पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में पूर्व समय से ही अवैध गतिविधियों में लिप्त व अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो की धड़पकड़ एवं अपराधों पर अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके एवं जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के अवस्थी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तामिया निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम एवं चौकी प्रभारी देलाखारी उपनिरीक्षक भारती मसराम द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुकरपानी से बोटेआम चारखेड़ा की ओर काले रंग की सफारी वाहन भारी मात्रा शराब लेकर आ रही है तामिया पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर ग्राम बोटेआम चारखेड़ा में सफारी वाहन क्रमांक MH02BM2826 को पकड़ा तलाशी के दौरान वाहन में अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल 10 पेटी 80.11लीटर पाई गई शराब समेत सफारी वाहन कीमत 332675 का मशरूका जप्त कर आरोपी छोटूलाल पिता सुकरसिंह धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना चोपना जिला बैतुल को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, कार्यवाही में अपराध क्रमांक 149/23 धारा 34 ( 2) एवं 42 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तामिया निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम, चौकी प्रभारी देलाखारी उपनिरीक्षक भारती मसराम, प्रधान आरक्षक जुगलकिशोर सलामे एवं आरक्षक रावेंद्र कुशवाह की मुख्य भूमिका रही ।