मीडिया में लगातार उठ रही पुलिस की विश्वसनीयता के सवाल पर पुलिस हुई सक्रिय – ग्राम हथवास मे चर्चित युवक शैलेन्द्र कुशवाहा हत्याकांड के आरोपीयों को किया गिरफ्तार

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया – 29 मई की रात्रि के समय ग्राम हथवास में हुई युवक की हत्या के दोनो आरोपियों को मंगलवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

बुधवार को जारी प्रेस नोट के आधार पर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन में मंगलवार थाना पिपरिया में थाना प्रभारी अजय तिवारी के निर्देशन में ग्राम हथवास सीताराम मन्दिर के पीछे मृतक शैलेन्द्र कुशवाह की सीने में चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की सघनता से तलाश कर  गिरफ्तारी की गई साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जप्त कर लिया गया है ।

गौरतलब हो कि दिनांक 29 मई की रात को ग्राम हथवास में सीताराम मंदिर के पीछे हल्केवीर रघुवंशी के घर के पास मोहल्ले में बैठने की बात को लेकर रामविलास कॉलोनी हथवास निवासी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा तथा अजय उर्फ अज्जू पुर्विया एवं शुभम पुर्विया निवासी सीताराम मन्दिर के पीछे हथवास का आपस में झगड़ा हो गया था, झगडे के दौरान मौके पर पहुंचे शैलेन्द्र कुशवाह द्वारा झगड़े में बीच बचाव करने पर शुभम पुर्विया द्वारा अपनी कमर मे छुपाकर रखा चाकू शैलेन्द्र कुशवाह को सीने में मार दिया और अजय उर्फ अज्जू पुर्विया ने शैलेन्द्र को लात मारकर जमीन में गिरा दिया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहाँ से फरार हो गए, मौके पर उपस्थित लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा व अमन साहू ने शैलेन्द्र कुशवाह को अस्पताल लेकर आये, जहाँ पर डाक्टर ने शैलेन्द्र कुशवाह को मृत घोषित कर दिया ।

सूचनाकर्ता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा निवासी ग्राम हथवास की रिपोर्ट पर मंगलवारा थाना पिपरिया में आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुर्विया एवं शुभम पुर्विया दोनों निवासी ग्राम हथवास के विरुद्ध धारा 302, 34 भादवि पंजीबध्द कर मृतक शैलेन्द्र कुशवाह का पोस्टमार्टम करवाया गया ।

घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुर्विया एवं शुभम पुर्विया दोनों की गिरफ्तारी हेतु सघनता से तलाश जारी रखी, आरोपीगण अजय उर्फ अज्जू पुर्विया पिता मदनसिंह पुर्विया उम्र 29 साल एवं शुभम पुर्विया पिता कमलेश पुर्विया उम्र 21 साल दोनों निवासी सीताराम मन्दिर के पीछे हथवास को आज 02 जून को आरोपी शुभम पुर्विया के घर से गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी शुभम से हत्या में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया, दोनों आरोपियों को आज न्यायालय सोहागपुर पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय तिवारी के निर्देशन में उप निरीक्षक संजीव पवार, उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजपूत, आरक्षक नरेश मलिक, अजमेर सिंह परिहार, अफसर खान का विशेष योगदान रहा

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129