राम रहीम क्रिकेट एसोसिएशन ने रात्रिकालीन विधायक ट्राफी का किया आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ राम रहीम क्रिकेट एसोसिएशन ने रात्रिकालीन विधायक ट्राफी का आयोजन आरएनए स्कूल ग्राउंड पर किया गया ।
मैच में उत्साह वर्धन के लिए नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमति अर्चना सही, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्रीमति अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमति नेहा पालीवाल, जनपद सदस्य नरसिंह रावत की उपस्थिति में मैच का शुभारंभ किया गया ।
उद्घाटन मैच पत्रकार इलेवन vs पत्रकार इलेवन के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमे पत्रकार सूरज राजपूत की टीम ने 10 ओवर के मैच में 120 का लक्ष्य दिया गया वही पत्रकार इकपाल सिंह जुनेजा की टीम ने 7 विकेट रहते रोमांचक जीत हासिल की, सूरज राजपूत की टीम में पत्रकार लोकेश मालवीय, पंकज पाल, नर्मदा पटेल, सूरज राजपूत के द्वारा आतिशी पारी खेली गई लेकिन इकपाल सिंह जुनेजा की टीम में पत्रकार चंदन राजपूत, विकाश गौतम, अजमेर सिंह, शिवशंकर पटेल के द्वारा आतिशी पारी खेल मैच को जिता दिया ।
सभी दर्शकों में मैच का आनंद उठाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।