श्री सांई संकीर्तन मंडल ने मनाया नववर्ष
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ सांई संकीर्तन मंडल जिनके द्वारा विगत कई वर्षो से प्रभात फेरी निकाल कर सुबह-सुबह मुख्य मार्गों से सीताराम कीर्तन करते हुए निकलते है, इसी क्रम में आज संकीर्तन संघ कार्यालय में प्रभात फेरी के उपरांत आगमन हुआ जहां सूर्योदय के साथ ही शंखनाद कर नववर्ष का स्वागत किया व एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा भजन कीर्तन कर नववर्ष मनाया । जिसमें रामकृपाल दुवे, प्रेमशंकर विश्वकर्मा, विजय द्ववेदी, एन.एस धाकड, भवानी प्रसाद रघुवंशी, वी के चौकसे, परसु विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, सीताराम रघुवंशी, प्रताप पटेल देवीसिह रघुवंशी, भगत सराठे, राजा वाथरे, ढोलक वादक मिश्रा जी, धर्मेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र बहादुर सिह, हरिओम सोनी, सुमित पटेल सहित अन्य लोगो की उपस्थित में नववर्ष मनाया गया ।