ग्राम धनाश्री में तेज आंधी तूफान व बारिश के कारण 5 विधुत पोल व तार हुए क्षतिग्रस्त – ग्रामीणों ने उठाए विद्युत ठेकेदार के द्वारा किए गए कार्य पर लापरवाही के आरोप
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया के समीप स्थित ग्राम पंचायत धनाश्री में गुरुवार को अचानक चली आंधी बारिश से ग्राम को विधुत सप्लाई देने वाला विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे समस्त ग्राम की विधुत सप्लाई प्रभावित हो गई है ।
ग्राम निवासी हेमंत पटेल ने बताया विधुत कंपनी समय समय मेंटनेंस के नाम पर कार्य करती है पर सही रूप से देखा जाए तो मेंटनेंस के नाम पर कोई पुख्ता इंतेजाम नही किये जा रहे प्राइवेट ठेकेदार को ठेका दे दिया जाता है जो कि बचत के चक्कर मे ठीक से कार्य नही करते जिसका सीधा उदारहरण सामने है, आज अगर इन ठेकेदारों के कार्यो की जांच की जाए तो कई घोटाले उजागर होने से इनकार भी नही किया जा
सकता ।
आज पहली बारिश में ये हाल है तो आगे चलकर क्या हाल होगा खबर अपडेट किये जाने तक तक कोई संबधित अधिकारी या कर्मचारी ग्राम पंचायत धनाश्री में नही पहुँच पाया, इसका मतलब यह है कि आज की रात ग्रामीणों को अंधेरे में ही गुजारनी पड़ सकती है ।