विदुराज काबरा का बर्थडे सी एम राइस स्कूल में मनाया एवम् केक काटा
सी एम राइस स्कूल पचमढ़ी में विदूराज काबरा का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर काबरा परिवार से राजेश काबरा ,भारती काबरा,श्रेय ,मीनाक्षी एवम् सभी सदस्यों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बर्थडे मनाया कार्यक्रम के साथ साथ उन्होंने सभी बच्चों को भोजन भी कराया व जन्मदिन पर सभी बच्चों को उपहार भी दिए l सी एम राइस स्कूल की शिक्षिका प्रीति साहू को इसका पूरा श्रेय जाता है वे लगातार जनसंपर्क में रहती है एवम् शाला के हित में कार्य करती रहती है l जिसके कारण उनकी मेहनत रंग लाती है l आज के इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता एवम समस्त स्टाफ द्वारा बर्थडे ब्वॉय को शुभकामनाओं के साथ मंगलमय जीवन की कामना की l