शिष्टाचार की समस्त विधाओं में सबसे महत्वपूर्ण यातायात शिष्टाचार है- डीएसपी संतोष मिश्रा

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ सर्वाइट स्कूल में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान उक्त संदेश उप पुलिस अधीक्षक ( डीएसपी ) यातायात संतोष मिश्रा ने शिक्षकों और छात्रों को दिया ।

 

 

 

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पालन में यातायात, साइबर और नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत आज सर्वाइट स्कूल नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत और स्वागत की प्रक्रिया उपरांत सूबेदार विनय अडलक ने स्कूलों में जागरूकता अभियान की आवश्यकता और कार्यक्रम की रूपरेखा से छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं हेलमेट और सीट बेल्ट की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।

 

मुख्य उद्बोधन उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा ने दिया जिसमें पीपीटी के माध्यम से मुख्य नियम, सड़क पर चलने, पार करने, दोपहिया वाहन चलाते समय ध्यान केंद्रित करने वाले बिंदुओं के संबंध में अवगत कराया ।

 

उन्होंने कहा कि स्कूल और घरों में बच्चों को हम विभिन्न शिष्टाचार की शिक्षा देते हैं लेकिन इन शिष्टाचार से भी महत्वपूर्ण यातायात शिष्टाचार है क्योंकि दूसरे शिष्टाचारों की त्रुटि में हमें सुधार करने का अवसर मिलता है लेकिन यातायात शिष्टाचार की अनदेखी जानलेवा हो सकती है और हो सकता है कि फिर सुधार का अवसर न मिले इसलिए इस शिष्टाचार को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाए, यातायात नियमों के अतिरिक्त साईबर फ्राड के तरीकों और बचाव के संबंध में जागरुक करते हुए लालच से बचने और अनजान लिंक न खोलने, ओटीपी शेयर न करने और डिजिटल अरेस्ट जैसे फर्जीवाड़े के संबंध में जानकारी दी गई जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संस्थान की प्रिंसिपल सलूजा उपस्थित रहीं ।

 

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समृद्धि राव, अवनि चौरे, अश्विनी चौहान, सुहानी सोनी, अदिति रंजन और वंशिका चौकसे ने किया ।

 

कार्यक्रम में शिक्षकगण श्रीमती स्पंदना तिवारी, श्रीमति नीलोफर प्रवीन, रितेश गोस्वामी और कमल मच्चिया और अन्य नान टीचिंग स्टाफ का सराहनीय और सहयोगात्मक योगदान रहा, यातायात के प्रधान आरक्षक संजय यादव और लीलाधर मौर्य ने कार्यक्रम के संयोजन, छात्रों को यातायात सामग्री वितरण और कार्यक्रम की प्रस्तुति में योगदान दिया ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129