रानी पिपरिया नहर के पास पकड़ी अवैध शराब- शोभापुर चौकी का मामला
शोभापुर – मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर शोभापुर चौकी प्रभारी रमेश कुमार नागले के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस, जानकारी मिली थी कि रानी पिपरिया नहर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है ।आरोपी संतोष पुरबिया उम्र 35 वर्ष निवासी रानी पिपरिया को मौके पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी से अवैध शराब को जप्त की ।
चौकी प्रभारी रमेश कुमार नागले के निर्देश पर मौका पर आरक्षक दीपेश एवं अमर सिंह ने पहुंचकर कार्यवाही की ।