अभिमन्यु अभियान का दूसरा चरण, 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा अभिमन्यु अभियान
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
भोपाल । महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” संचालित किया जा रहा है ! अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषो को महिलाओं/बालिकाओ के प्रति संवेदनशील बनाना एवं महिला अपराध के प्रति जागरूक करना है। बाल्यकाल से ही पुरुषो में लैगिंक समानता और महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रति विशेष सम्मान की भावना जाग्रत करने एवं महिला अपराधो के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान का संचालन किया जा रहा है। आज दिनांक 01/08/23 को पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ.गुरकरन सिंह (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले की महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक नीलम बघेल एवं महिला सुरक्षा शाखा की टीम के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यलय से सर्किट हाउस तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को मै हूँ अभिमन्यु लिखी टीशर्ट वितरित की गयी । अति पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया मैराथन में लगभग 125 बालकों/पुरुषो ने हिस्सा लिया एवं मैराथन के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया । उप पुलिस अधीक्षक नीलम बघेल द्वारा बच्चो को अभिमन्यु के उद्देश्यों से अवगत कराया गया बालिकाओं/ महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी, एवं समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे – नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु शपथ दिलाई गई । अंत में मैराथन समाप्ति के बाद सपथ दिलवाई गई। यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।